Posts

Showing posts from May, 2020

मोदी की अग्नि परीक्षा

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के किसी भी राजनेता का आने वाला भविष्य तय करेगा। और मोदी इसमें कोई अपवाद नहीं है।इस महाआपदा से निपटने के लिए  किस नेता ने क्या किया, ये इतिहास के पन्नो  में ज़रूर दर्ज होगा। कोरोना संकट के 12 मई को पांचवी बार देश को सम्बोधित किया देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान की घोषणा की। इसके लिए 20 लाख करोड़ रु का आर्थिक पैकेज घोषित किया। यह देश के जीडीपी का करीब 10% है। जीडीपी के अनुपात के लिहाज से यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा पैकेज है। देश को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच कलर्स पर खड़ी होगी। पहला पिलर इकोनॉमी एक ऐसी इकोनॉमी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए। दूसरा पिलर इंफ्रास्ट्रक्टचर, एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने। तीसरा पिलर हमारा सिस्टम- एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी ड्रोन व्यवस्था पर आधारित हो। चौथा पिलर- हमारी डेमोग्राफी- दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में हमारी वायब्रट डेमोग्राफी हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के

Will Coronavirus Influence on Bihar Meeting Election

Covid-19 has solid a shadow on the Bihar meeting elections , though the 12 months finish schedule for holding the polls remains to be someday away. Political events which had started marketing campaign initiatives and mass contact programmes have been pressured to halt them following the lockdown to forestall the pandemic. The tenure of the present meeting will finish on November 29. Political events face a distinct form of problem of their preparation for the meeting polls. Whereas Opposition events have prolonged their help within the combat in opposition to the epidemic, they've saved an eye fixed on the upcoming Meeting election , scheduled later this 12 months. The Rashtriya Janata Dal has provided to make its state headquarters a quarantine centre or an isolation ward. Tejashwi Yadav has despatched a cheque of Rs 1.25 crore for the CM Aid Fund and requested his MLAs to supply all doable assist. “The scenario of well being providers in India is already disturbing. And, Bihar i